मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

बच्चों में इंटरेस्ट पैदा करने के क्या तरीके हैं?

प्रश्न: छोटे बच्चों का नई-नई चीज़ों में कैसे इंटरेस्ट पैदा करें?

उत्तर: आजकल के बच्चे अक्सर नई चीज में किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखाते हैं, इसके पीछे भी कुछ कारण हैं एक तो उनके माता-पिता की बिजी लाइफ, जिनके पास इतना टाइम ही नहीं होता कि वे अपने बच्चों को किसी बाहरी एक्टिविटी में शामिल कर सकें। दूसरा होता है मोबाइल का यूज, आजकल छोटे-छोटे बच्चों को फोन चलाने की आदत पड़ जाती है, उनमें गेम्स खेलना व इंटरनेट सर्फिंग करना उनको सबसे अधिक रुचिकर काम लगता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चों का इंटरेस्ट नई-नई चीजों में हो, तो उसे फोन से दूर रखिए और खुद उसको अपना टाइम दीजिए, मौका मिलने पर उसके साथ घूमने-फिरने जाईए। परिणाम के तौर पर कुछ ही दिन में बच्चे के अंदर नई-नई चीजें सीखने का इंटरेस्ट बढ़ने लग जाएगा।