मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

बच्चों को अच्छी बातें सिखाने के लिए क्या करना चाहिए?

प्रश्न: छोटे बच्चों को अच्छी अच्छी बातें कैसे सिखाए?

उत्तर: कहा जाता है कि बच्चे कोरे कागज की तरह होते हैं, उनको जो भी सिखाया जाए वो सीख लेते हैं। अगर आप चाहते है, कि आपका बच्चा सारी अच्छी आदतें ही सीखे आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि आप उसके सामने कैसे व्यवहार कर रहे हैं। क्योंकि बच्चा सिखाने पर कम सीखता है और अवलोकन यानि ऑब्जर्वेशन ज्यादा करता है। मतलब यह कि उसको सीखाने के लिए आपको भी उन आदतों को अपनाना होगा, तो आपका बच्चा अपने आप उन्हें सीख जाएगा। इसके अलावा इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आप बच्चे को कुछ भी सीखाने के लिए जबरदस्ती नहीं कर रहे हैं, उसे जो भी सिखाएं बस प्यार से समझाते हुई ही सिखाएं।