मदर बेबी प्रॉब्लम्स (Mother Baby Problems & Solutions)

बच्चों में संस्कार कैसे डालें?

प्रश्न: बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार कैसे डालें? उनको अन्य बातें कैसे सिखाए?

उत्तर: संस्कार एक ऐसी चीज है, जो डाले नहीं जाते आ जाते हैं। लेकिन यह भी सच है कि वे खुद नहीं आते, अपने बच्चे में संस्कार लाने के लिए आपको भी संस्कारी बनना पड़ेगा। जी हां! हर चीज बच्चे को बोल कर नहीं सिखाई जा सकती है, अच्छी आदतें व अच्छे संस्कार ऐसी चीज हैं जिन्हें बच्चा खुद से देखकर ही अच्छे से सीख पाते है। इसलिए कोशिश करें कि बच्चे के सामने अनुसाशन में रहें और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़े। खासतौर पर जैसे धूम्रपान करना, शराब पीना, किसी के साथ ऊंची आवाज में या फिर अपशब्दों का इस्तेमाल करना आदि को बच्चे के सामने बिलकुल ना करें, क्योंकि बच्चे भी ऐसी आदतों को बहुत जल्दी सीखते हैं।