हेल्थ रेसिपी प्रॉब्लम (Health Recipe Problems)

क्या गोलगप्पे का पानी स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है?

प्रश्न: क्या गोलगप्पे का पानी सेहत के लिए हानिकारक होता हैं?

उत्तर: वैसे तो यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि उसे किस तरह से बनाया गया है, ऐसा जरूरी नहीं है की गोलगप्पे का पानी खराब हो या गंदे तरीके से बना होगा। कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें बताया जाता है कि गोलगप्पे के पानी में हानिकारक केमिकल यहां तक कि टॉयलेट क्लींजर मिक्स होता है। हालांकि यह पूरी तरह से झूठ है और इसका कोई प्रमाण नहीं है। सामान्य तौर पर गोल गप्पे के पानी में हरा धनिया, पुदीना और हरी मिर्च डाली जाती है और इस नजर से देखा जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए एक दम सही होता है और पाचन क्रिया को बढ़ाता है। लेकिन आजकल मार्केट में चीजों को टेस्टी बनाने के लिए लोग हानिकारक केमिकल तक डाल देते हैं, इसलिए या तो आप घर पर ही गोलगप्पे का पानी बनाएं या फिर किसी विश्वसनीय जगह से ही खरीदें।