हेल्थ रेसिपी प्रॉब्लम (Health Recipe Problems)

कैंसर पेशेंट को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

प्रश्न: किसी कैंसर पेशेंट को क्या डाइट फॉलो करनी चाहिए ? क्या-क्या खाएं और क्या-क्या ना खाएं?

उत्तर: एक कैंसर के मरीज के लिए एक विशेष आहार को फॉलो करना बहुत ही जरूरी होता है। किसी कैंसर के मरीज के लिए हमेशा एक स्वस्थ व संतुलित आहार होना चाहिए, उसको तला हुआ बहुत ही कम मात्रा में देना चाहिए और जितना हो सके उसके खाने में फल व सब्जियों को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा यदि कैंसर के मरीज का इलाज चल रहा है जैसे कीमोथेरेपी तो उसके लिए डॉक्टर विशेष डाइट प्लान तैयार कर सकते हैं। इसलिए पहले यह निर्धारित कर लें कि मरीज को कैंसर किस जगह है व उसके लिए क्या इलाज चल रहा है और इन सभी बातों की पुष्टि करने के लिए डॉक्टर से बात कर लें।