ब्यूटी फैशन प्रॉब्लम्स (Beauty Fashion Problems)

माथे पर दानों का इलाज क्या है?

प्रश्न: मेरे माथे पर छोटे-छोटे बहुत से दाने हो गए हैं, उनको काम से करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर: यदि आपके चेहरे पर होने वाले दाने अधिक गंभीर हैं, तो डॉक्टर को दिखाना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। अगर ज्यादा गंभीर नहीं हैं तो इन दानों को हटाने के लिए आप हल्दी, एलो वेरा, ग्रीन टी, गुलाब जल, और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी और शहद आसानी से मिल जाते हैं और उपचार भी जल्दी करते हैं। ये पिम्पल को बार-बार होने से भी रोकते हैं। 1चम्मच शहद में ½ चमच हल्दी डाल कर अच्छे से मिला लें और मिक्सचर तैयार कर लें। आँख और होठों को बचा कर मिक्सचर को चेहरे पर लगा लें। जब मिक्सचर सूख जाए तो उसे पानी के साथ धो लें।