ब्यूटी फैशन प्रॉब्लम्स (Beauty Fashion Problems)

मेकअप को फैलने से रोकने के लिए क्या करुं?

प्रश्न: पसीने की वजह से मेरा सारा मेकअप फैल जाता इसे रोकने का कोई तरीका है जिससे मेकअप ख़राब न हो?

उत्तर: गर्मी आते ही बहुत सी महिलाएं मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना बंद कर देती हैं अगर आपको मेकअप लंबे समय तक रखना तो आप अपनी स्किन को फ्री रखें। चेहरे पर कपड़े में लपेट बर्फ लगाएं और फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। चेहरे को बार-बार ना धोएं क्योंकि इससे भी स्किन और ज्यादा ऑयली होने लगती है। चेहरे हमेशा फेसवाश से धाएं ताकि स्किन आयल फ्री रहे और मेकअप लम्बे समय तक टिका रहे। सिर्फ गर्मी से बच ही आप पसीने से बच सकते हैं। इसलिए बाहर जाते समय साथ कोई साफ रुमाल रख लें ताकि अधिक पसीना आने से पहले ही उसे सुखाया जा सके।