ब्यूटी फैशन प्रॉब्लम्स (Beauty Fashion Problems)

कमजोर बालों को कैसे मजबूत करें?

प्रश्नः मेरे बाल काफी कमजोर हैं। मैं क्या करूं कि वो मजबूत हो जाएं?

उत्तरः कमजोर बालों को मजबूत बनाने के लिए शैम्पू करने से आधा घंटा पहले बालों पर दही या अंडे का पीला हिस्सा लगाएँ। इसके अलावा सप्ताह में दो बार नारियल तेल हल्का गर्म करके बालों और बालों की जड़ों में लगाएं। फिर गर्म पानी में तौलिया डुबोएं, पानी से बाहर निकालकर उसे अच्छे से निचोड़ लें और पगड़ी की तरह अपने सिर के चारों ओर लपेट लें। 5 मिनट के लिए उसे ऐसे ही रहने दें। तीन या चार बार तौलिया इसी तरह अपने सिर पर लपेटें। इससे सिर में तेल अंदर तक चला जाएगा। बालों में किसी कठोर शैंपू की जगह किसी हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा।