ब्यूटी फैशन प्रॉब्लम्स (Beauty Fashion Problems)

घर पर फेस टोनर कैसे बनाएं?

प्रश्न: क्या हम घर पर ही फेस टोनर बना सकते हैं?

उत्तर: घर पर टोनर बनाने के लिए आपको अनार, गुलाब जल और टी बैग की जरूरत होगी। ½ कप गर्म पानी करके उसमे 1 ग्रीन टी बैग डाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो टी बैग निकल कर उसमें 1 चम्मच गुलाब जल और आधे अनार का जूस निकाल कर साथ ही डाल दें। टोनर को किसी स्प्रे या साधारण बोतल में रख लें। टोनर को रुई के साथ या फिर स्प्रे बोतल की मदद से चेहरे व गर्दन पर लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करें। चेहरा सूखने के मुंह को हल्के गुनगुने पाने के साथ धो लें।