ब्यूटी फैशन प्रॉब्लम्स (Beauty Fashion Problems)

घर पर ब्लीच कैसे बनाई जाती है?

प्रश्न: क्या घर पर ब्लीच बना सकते हैं? क्या उससे भी उतना ही निखार आएगा?

उत्तर: जी हां! घर पर भी ब्लीच बनाई जा सकती है, जो काफी असरकारक होती है। संतरे के छिलके नेचुरल ब्लीच के गुण होते हैं। संतरे के छिलके की ब्लीच बनाने के लिए सबसे पहले आपको संतरे के छिलके को धूप में सुखाना है जब छिलका सूख जाए तो उसका पाउडर बना लें। पाउडर बनाने के बाद उसमें 1 चमच शहद और 1 चम्मच संतरे का रस डालकर अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे पर लगा कर और सूखने के बाद पानी से धो लें, नेचुरल गुण होने के कारण यह मार्किट ब्लीच से अच्छा ग्लो देती है।