ब्यूटी फैशन प्रॉब्लम्स (Beauty Fashion Problems)

गर्मियों में कैसे करें शॉपिंग

प्रश्न: समर सीजन के हिसाब से किस तरह की शॉपिंग करनी चाहिए ?

उत्तर: गर्मी में कपड़ों की शॉपिंग करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, आप ऐसे कपड़े खरीदें धूप गर्मी को अवशोषित ना करते हों और जो पसीना सोखने की क्षमता रखते हों। मतलब ये कि आपको ब्लैक या किसी भी डार्क कलर से बचना चाहिए और सुती कपड़ा खरीदना चाहिए। कोशिश करें कि ज्यादा टाइट फिटिंग वाले कपड़े ना खरीदें क्योंकि गर्मियों में वे आपको काफी परेशान कर सकते हैं। ट्राउज़र्स के साथ क्रॉप टॉप, स्किट्स, टीशर्ट और कॉटन की कुर्ती पहनिए। अगर आप कुछ ट्रेंडिंग ट्राई करना चाह रही हैं तो आप बेल बॉटम पैंट को ट्राई कीजिये। आजकल फैशन के डोर में बेल बॉटम सबसे ऊपर है। आप शरारा या प्लाज़ो भी वियर कर सकती हैं।