ब्यूटी फैशन प्रॉब्लम्स (Beauty Fashion Problems)

चेहरे पर मुंहासे हटाने के लिए क्या करें

प्रश्न: मेरे चेहरे पर मुंहासे है क्या इसका घरेलू इलाज है?

उत्तर: शहद और दालचीनी सभी घरो में होते है दोनों में ही बैक्टीरिया से लड़ने की शक्ति होती है और दोनों ही सूजन को भी रोकते हैं। अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा मुँहासे हैं तो आप शहद और दालचीनी का एक मास्क बना कर उसको अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच दालचीनी डाल कर उनका पेस्ट तैयार कर लें। अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ पानी से धोने के बाद तैयार किया हुआ मिक्सचर अच्छे से चेहरे पर लगा लें। इस मिक्सचर को आँखों व होठों से दूर रखें। कम से कम 15 से 20 मिनट तक मास्क को चेहरे पर लगा कर रखें। अब मास्क को धीरे-धीरे चेहरे से हटा लें।