ब्यूटी फैशन प्रॉब्लम्स (Beauty Fashion Problems)

बालों को कलर करने का सही तरीका क्या है?

प्रश्न: कलर करने के बाद भी मेरे बाल काले नहीं रहते ? मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर: अगर कलर करने के बाद भी बालों में कलर नहीं टिक पा रहा है तो आपको बालों को कलर करने के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, जिससे आपके बालों में कलर लंबे समय तक रहेगा। सबसे पहली बात, कलर करने के 3 दिन बाद तक बालों को लगातार बिना शैम्पू के धोना है और 3 दिन बाद जब आप बाल धोएं तो नार्मल शैम्पू की जगह सल्फेट फ्री शैंपू के साथ के साथ बाल धोएं । सबसे जरूरी बात कभी भी गर्म पानी के साथ बालों को न धोएं क्योंकि इससे बालों का कलर और उनका मॉइस्चर दोनों ही खत्म हो जाते हैं।