Crack Heels
Crack Heels 
Women

Beauty Tips: फटी एड़ियों से हैं परेशान, तो काम आएंगे ये घरेलू नुस्खे

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एड़ी फटने की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। एड़ी फटने की समस्या सिर्फ सर्दियों में ही नहीं गर्मियों में भी बनी रहती है। इसके अलावा एड़ी फटने पर दर्द भी होता है और कभी-कभी उसमें से ब्लड भी आना शुरू हो जाता है। अगर आप भी खूबसूरत एड़ियों की चाहत रखते हैं तो इन असरदार घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर के इन्हें ठीक किया जा सकता है।

शहद का प्रयोग करें

गर्मियों में फटी एड़ियों को सही करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एड़ियों को मुलायम बनाने में कारगर होता है। शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर का काम करता है। ऐसा करने के लिए पानी में शहद मिलाकर उसमें अपने पैरों को 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

सेंधा नमक गुणकारी होता है

फटी एड़ियों को खत्म करने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए गुनगुना पानी में सेंधा नमक डालें। कुछ देर अपने पैरों को पानी में डूबोकर रखें। उसके बाद साफ कपड़े से पोछ लें। ऐसा नियमित करने से फटी एड़ी मुलायम हो जाएगी।

ग्लिसरीन और नींबू का करें इस्तेमाल

फटी एड़ियों के इलाज के लिए आप ग्लिसरीन और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच ग्लिसरीन डालें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को नियमित रूप से रात को सोते समय अपनी एड़ियों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपकी एड़ियां साफ हो जाएंगी।

चावल का आटा

फटी एड़ियों के इलाज के लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच चावल का आटा डालें, उसमें शहद और सेब का सिरका मिलाएं। इस मिश्रण से एक गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा। फिर इसे अपने एड़ी पर लगाएं और जब सूख जाएं तो। गुनगुने पानी से एड़ीयों को साफ कर लें।

विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in