Marriage tips for bride
Marriage tips for bride  Social Media
Women

Marriage Tips : शादी से पहले दुल्हन को जरूर जाननी चाहिए ये पांच बातें, शादी के बाद नहीं होगी परेशानी 

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क: बूढ़े बुजुर्ग सच ही कह गए हैं कि शादी कोई गुड्डे गुड़िया का खेल नहीं होता है। जब मन चाहा बना लिया और तोड़ दिया।  यह सात जन्मों का बंधन होता है और इसे पूरी शिद्दत से निभाना एक दूसरे का फर्ज होता है। इसमें कोई शक नहीं है कि एक महिला के लिए नई जगह और भाषा को बदलना इतना आसान नहीं होता है।  इसलिए विवाह का स्वरूप कोई भी हो भारतीय समाज में विवाह को सदैव महत्वपूर्ण माना गया है । जब किसी महिला की शादी होती है तो उसे कुछ दिन एडजस्ट करने में समय लगता है। इसलिए दुल्हन को शादी से पहले कुछ बातें जानना बहुत जरूरी होती हैं जिससे उसका आगे का दांपत्य जीवन अच्छा गुजरे।

अतीत को भूल जाएं

शादी से पहले दुल्हन को अपना अतीत भूल जाना चाहिए। अतीत का तात्पर्य यहां उसके बॉयफ्रेंड अथवा प्रेमी से है। क्योंकि आप एक नया रिश्ता शुरू करने जा रहे हैं तो किसी भरोसे के साथ ही शुरू कर रहे हैं। ऐसे में आप सामने वाले पार्टनर का भरोसा नहीं तोड़ सकते। अगर ऐसा करते हैं तो रिश्ता खटाई में आ सकता है।

आदतें बदले

शादी होने के बाद आपको अपने ससुराल के नियमों और कानून से चलना होता है।  ऐसे में आपकी जो भी आदतें हैं उन्हें शादी से पहले ही पूरी तरह से बदल लें।  इसके लिए आप अगर धूम्रपान करते हैं तो उसे बदल ले,  अपने कामकाज से लेकर अपने रहन-सहन के तरीकों को भी आप बदल लें, जिससे आपको ससुराल में आसानी हो।

पार्टनर से बात-बात पर शिकायत ना करें

अगर आपकी शादी हो रही है और आप अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर आप बार-बार शिकायत कर रही हैं। तो यह एक गलत तरीका है। आप इसे करने से बचें।  इससे गलत प्रभाव पड़ता है।  और आपका पार्टनर आप पर भरोसा नहीं जाता पाता। 

फोन का कम करें इस्तेमाल 

शादी हो जाने के बाद आपकी लाइफस्टाइल बदल जाती है।  ऐसे में आप ससुराल में अधिक फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसलिए जरूरी है कि आप वह आदत को शादी से पहले ही बदल डालें।  आप शादी से कुछ दिन पहले फोन का इस्तेमाल कम करना बंद कर दें।  इससे आपकी आदत पड़ जाएगी और दिक्कत भी नहीं होगी। नहीं तो आए दिन आपको ससुराल वालों की बात सुननी पड़ेगी।

खर्च कंट्रोल करना

अगर आप शादी से पहले बहुत खर्चीली हैं और पैसे बात-बात पर खर्च करती हैं। मतलब बेफिजूल खर्च करती हैं। तो आप अपनी यह आदत शादी से पहले बदल डालें।  अन्यथा आपको आगे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।  क्योंकि आप शादी के बाद जिस घर में जा रही हैं जरूरी नहीं है कि आप अधिक पैसे खर्च करने को मिले। आपको ससुराल वालों के तौर तरीकों से चलना होगा।  अपने पति के बजट के अनुसार चलना होगा।  आप इस आदत को बदल डालें।