बेबी केयर (Baby Care)

नवजात शिशु को गर्मी में कैसे कपड़े पहनाएं

गर्मियों में नवजात शिशु के पैदा होने के बाद समझ नहीं आता कि उसे कैसे और किस तरह के कपड़े पहनाने चाहिए। तो आपको ज़्यादा सोचने की जरूरत नहीं है ये बात जान लें कि गर्मियों में नवजात शिशु को हमेशा आरामदायक कपड़े पहनाने चाहिए और ऐसे पहनाएं जो उसे फिट आएं. ढीले-ढाले कपड़े में बच्चे को पकड़ने में आपको परेशानी आ सकती है।

चलिए इस लेख में आपको अन्य जानकारियां देते हैं –

1. गर्मियों के मौसम में शिशु को हल्के कपड़े पहनाने चाहिए जो उन्हें ठंडक दे सकें।  शिशुओं को सिंथेटिक कपड़े न पहनाएं, क्योंकि इससे हवा पास नहीं होती और उन्हें बेहद गर्मी लग सकती है।


2. अगर आप शिशु को लेकर कही बाहर जा रहे हैं तो शिशु को धूप से बचाने के लिए हैट पहनाएं। ऐसी हैट पहनाएं जिससे उनके सिर पर टिकी रहे। साथ ही उन्हें पूरे बाजू के हल्के कपड़े पहनाएं।


3. शिशु के कपड़े लेते वक़्त ध्यान रखें कि कपड़े बटन वाले हो, क्योंकि शिशु को इन कपड़ों को पहनाने में परेशानी नहीं होती और आसानी से निकल भी जाते हैं।

4. शिशुओं के लिए कपड़े खरीदें तो ये देख लें कि उनमें कोई चेन या किसी भी तरह का फैशनेबल फ्लावर पिन नहीं लगा हो। कपड़ों पर लगी चेन बच्चे को लग सकती है।


5. बच्चों के लिए हमेशा सिम्पल और हल्के कपड़े ही खरीदें। कढ़ाई वाले कपड़े पहनाने से उन्हें चोट पहुँच सकती है।