बेबी केयर (Baby Care)

बच्चों के लिए बनाएं फटाफट दही सैंडविच

शाम को चाय के साथ अगर कुछ मजेदार खाने का मन करें तो इस बार आप दी सैंडविच बना सकती हैं। हम आपको दही सैंडविच की रेसिपी बताते हैं, जिसे आप हल्की भूख लगने पर बना सकती हैं या फिर घर में अचानक मेहमान आ जाए तो भी इसे झटपट तैयार किया जा सकता है। आइए जानते हैं दही सैंडविच बनाने का आसान तरीका।

दही सैंडविच बनाने के लिए सामग्री -

  1. ब्रेड- 4 स्लाइस
  2. दही- 1/4 कप
  3. प्याज- 2 बड़े कटे हुए
  4. टमाटर- 2 बड़े कटे हुए
  5. पत्तागोभी- थोड़ी सी कटी हुई
  6. गाजर- थोड़ी सी कटी हुई
  7. खीरा- एक कटा हुआ
  8. काली मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच
  9. बूरा- 1 चम्मच
  10. नमक- स्वादानुसार

दही सैंडविच बनाने का तरीका - 

एक बर्तन में दही को अच्छी तरह से फेंटकर सारे मसाले मिला लें। फिर उसमें कटी हुई सब्जियां मिलाकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। वहीं ब्रेड को त्रिकोण आकार में काटकर उसमें तैयार किया हुआ मिश्रण डालें और दूसरे ब्रेड के पीस से ढक दें। इसको टमाटर या हरी मिर्च की चटनी के साथ परोसें।