Mental Health Tips
Mental Health Tips  Pixabay
Women

जीवन में दिमागी सूकून है जरूरी, ये तरीके अपनाकर मिलेगी शांति

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क | महिलाएं बहुत ज्यादा मल्टीटास्किंग करती हैं। जिसकी वजह से उनके मस्तिष्क पर ज्यादा असर होता है। यदि आपको भी ऐसा लग रहा है तो आपके दिमाग पर ज्यादा प्रेशर है, तो आपको थोड़ा कूल डाउन होने की ज़रूरत है।

दिमाग और शांत रखना है तो कुछ आसान युक्तियां मौजूद रहती हैं। सुकून के पल के साथ मानसिक बोझ से बचना है तो महिलाएं अलग अलग तरह क काम को जीवन में शामिल कर लाभ ले सकती हैं। हर किसी का जीवन में परिस्थिति में अलग होती है। इन तरीकों का पालन करने से लाभ मिलता है।

माइंड को नैचरली करें बूस्ट

मानसिक परेशानी से बचना है तो आप खुद को समय कर सकता है। ऐसे हालात में उन गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए जो पूरी तरह से आराम को बढ़ावा दे रही है। इसमें योग के अलावा हल्का व्यायाम भी शामिल है। लगातार व्यायाम करने से कई तरह का फायदा होता है। रोजमर्रा की लाइफ रचनात्मक चीजों को शामिल कर सकते हैं। जिसमें लेखन, पेंटिंग, संगीत और डांस सशामिल है। इससे तनाव कम करने मे मदद मिलती है।

न कहना भी सीखना होगा

जीवन में हमेशा सीमाएं होती हैं जिसको निर्धारित करना जरूरी है। जरुरत पड़ती है तो न भी कह सकते हैं। ये आपकी मानसिक उर्जा के अलावा भावनात्मक उर्जा सरंक्षित करता है। अपने विचारों और भावनाओं को ध्यान रखकर स्वंय को शांत रख सकते हैं।

सपोर्ट की होगी जरूरत

परिवार या फिर साथियों के साथ सपोर्ट नेटवर्क से जुड़ना जरुरी होता है। अपनी परेशानियों को शेयर करने से मानसिक तनाव कम करने में मदद मिलती है। अपने आस पास ऐसे सकारात्मक लोगों को रखना चाहिए जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। समय का सही इस्तेमाल करने के लिए पहले कार्य की सूची बना सकते हैं। जिससे हर तरह के हालात को कंट्रोल कर सकते हैं।

तकनीक का करें कम इस्तेमाल

सूचनाओं के मकड़जाल से बचना है तो आपको विभिन्न तरह की तकनीकी चीजों से दूरी बनानी चाहिए। सोशल मीडिया से ब्रेक लेना एक शानदार विकल्प है। जिसमें समाचार, सूचना और आनलाइन सूचना के लगातार संपर्क में रहने से मानसिक थकान होती है।