Rose Water
Rose Water Social Media
Women

Rose Water: गुलाब जल लगाने से चेहरे पर आएगा निखार, आंखों और बालों के लिए भी है फायदेमंद

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल स्किन के साथ-साथ और भी कई चीज़ों में किया जाता है। गुलाब जल का इस्तेमाल करने से चेहरे की कई समस्या को दूर किया जा सकता है। यह न सिर्फ स्किन को कूल करता है बल्कि झुर्रियों को दूर रखने में भी मदद करता है। रोज़ाना इसका इस्तेमाल करने से आपको अपने चेहरे पर गज़ब का निखार देखने को मिलेगा। 

Rose Water

कैसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल 

  • रोजाना सोने से पहले रुई को गुलाब जल में डुबोएं। फिर हल्के हाथ से इसे पूरे चेहरे पर लगाएं।

  • यदि आप अपने चेहरे के लिए किसी चरह का फेस पैक बना रहे हैं तो उसमें भी इसे मिलाया जा सकता है।

  • दही और नींबू के साथ गुलाब जल मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 

  • बेसन में गुलाब जल मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से चेहरे की त्वचा मुलायम होती है।

  • मुलतानी मिट्टी के पेस्ट में पानी की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल करें।

Rose Water

आंखों के लिए फायदेमंद है गुलाब जल

कई बार बाहर से आने के बाद आंखों में झलन होने लगती है। ऐसे में हो सकता है कि आपकी आंखों में कोई कचरा चला गया हो। इस दौरान आप अपनी आंख में गुलाब जल की कुछ बूंदे डाल सकते हैं। ऐसा करने से आंखों को ठंडक पहुंचेगी और गंदा कचरा भी बाहर आ जाएगा।। 

Rose Water

बालों के लिए फायदेमंद है गुलाब जल

यदि आपके बालों में नमी नहीं है और वो पूरी तरह से रूखे हो गए हैं तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल ज़रूर करें। इसके इस्तेमाल से बालों में जमा ऑयल बाहर निकल जाता है और आपके बाल मुलायम और खूबसूरत होते हैं। गुलाब जल के इस्तेमाल से बालों की जड़ें भी मज़बूत होती हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in