त्वचा (Skin Care Tips)

घर पर फटाफट बनाएं चेहरे के लिए टोनर

इस भागती दौड़ती जिंदगी मेंप्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से हमारी त्वचा पर कई परेशानी हो जाती है। इसलिए हमें त्वचा और चेहरे की देखभाल करनी चाहिए।

महिलाएं पिंपल्समुंहासे और दाग-धब्बे की समस्या से छूटकारा पाने के लिए बाजार में उपलब्ध ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इससे कभी-कभी समस्या और बढ़ जाती है।

आइए हम आपको बताते हैं घर का बना एक ऐसा टोनर जो आप को इन समस्याओं से फटाफट निजात दिलाएगा।

टोनर बनाने की सामग्री -

1.     आधा अनार

2.     आधा कप पानी

3.     एक ग्रीन-टी बैग

4.     एक चम्मच गुलाब जल

कैसे बनाएं टोनर -

एक बर्तन में आधा कप पानी लें और उसे थोड़ी देर गर्म होने दें। जब पानी उबल जाए तो उसमें ग्रीन-टी बैग डाल दें और दो मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

जब पानी ठंडा हो जाए तो ग्रीन टी-बैग को निकाल लें और फिर उसमें गुलाब जल मिला लें। अब आधा कप अनार का जूस निकाल कर और उसे उबले हुए पानी में मिला लें फिर इस टोनर को स्प्रे बोतल में भर लें।

अनार टोनर का कैसे करें इस्तेमाल -

अनार टोनर को रूई पर डालें और उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें या फिर आप इसे स्प्रे की मदद से भी लगा सकती हैं। टोनर लगाने के लिए हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के लिए ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।