Facepack
Facepack 
Women

Beauty Tips: आप भी पाना चाहती हैं इंस्टेंट ग्लो, तो आज ही इस फैस पैक का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आज के समय में चेहरे पर इंस्टेंट निखार लाने के लिए लोग ना जाने कितने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। पॉर्लर में महिलाएं महंगे-महंगे ट्रीटमेंट्स लेती हैं लेकिन फिर भी संतुष्टि नहीं मिलती है। अगर आप भी इस तरह के महंगे ट्रीटमेंट्स लेकर थक चुकी हैं, तो आज हम आपके लिए लाए हैं इंस्टेंट निखार पाने के दो आसान उपाय जिनका इस्तेमाल कर के आप तुरंत निखार पा सकते हैं। ये फैस पैक आपके चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ खूबसूरत भी बनाता है। आइए जानते हैं इन फैस पैक के बारे में और किस तरह के करें इनका इस्तेमाल।

संतरे के छिलका

संतरे के छिलके को लोग संतरा खाने के बाद फेक देते हैं, पर क्या आप जानते हैं इसका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को निखार सकते हैं। संतरे के छिलके से फैस पैक बनाया जा सकता है। संतरे के छिलके का फैस पैक बनाने का तरीका।

  • सबसे पहले संतरे को छिल कर उसके छिलके को पीस लें।

  • उसके बाद छिलके के पेस्ट में 2 चम्मच गुलाब मिला लें।

  • फिर दोनों को अच्छे से मिला लें।

  • जब ये पेस्ट पूरी तरह तैयार हो जाए, तो उसे चेहरे पर लगा लें। हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करते रहें।

  • ऐसा करने से चेहरे की डेड स्किन रिमूव हो जाती है।

  • कम से कम 5 मिनट तक पैक को चेहरे पर लगा रहने के बाद उसे धो लें।

केसर

ग्लोइंग स्किन के लिए केसर बहुत फायदेमंद होता है। केसर का फैस पैक लगाने से चेहरे पर गजब का निखार आता है। केसर फैस पैक बनाने का तरीका।

  • एक चम्मच शहद में थोड़ी सी केसर मिलाएं।

  • केसर को शहद में कुछ देर के लिए भिगो दें।

  • सबसे पहले केसर के पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

  • 5 मिनट बाद अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें।

  • इस पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार अपने चेहरे पर लगाएं।

    विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in