Lipsticks Side Effects
Lipsticks Side Effects Social Media
Women

Lipsticks Side Effects: चेहरे को निखारने के लिए लगा रही हैं लिपस्टिक, तो जानें इसके नुकसान

Lipsticks Side Effects

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां कई सारे जतन करती हैं। अपनी स्किन की खास देखभाल से लेकर कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल तक, हर मौके पर परफेक्ट लुक हासिल करने के लिए महिलाएं काफी मेहनत करती हैं। लिपस्टिक खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन प्रोडक्ट्स में से एक है। इसे लगाने से न सिर्फ मेकअप पूरा होता है, बल्कि चेहरे पर अलग ही निखार आ जाता है। ज्यादातर लिप ग्लॉस और लिपस्टिक में क्रोमियम, सीसा, एल्यूमीनियम, कैडमियम जैसे रसायन मौजूद होते हैं। ऐसे में इसका लगातार इस्तेमाल करने से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं रोजाना लिपस्टिक लगाने के नुकसान-

Lipsticks Side Effects

सूखापन और फटे होंठ

लिपस्टिक में कई पिगमेंट्स, प्रीजर्वेटिव और फ्रेग्नेंस ऐसे तत्व होते हैं, जो होंठों को ड्राई बना सकते हैं। ऐसे में उचित मॉइस्चराइजेशन के बिना लिपस्टिक का लगातार इस्तेमाल करने से होंठों में रूखापन और होंठ फटने की समस्या हो सकती है।

एलर्जी का खतरा

लिपस्टिक में मौजूद कुछ तत्व जैसे सुगंध, रंग या प्रीजर्वेटिव से कई लोगों को एलर्जी होने का खतरा बना रहता है। इन एलर्जी के तहत हल्की जलन से लेकर सूजन, लालिमा या खुजली जैसे अधिक गंभीर लक्षण तक हो सकते हैं।

Lipsticks Side Effects

होंठों का नेचुरल कलर गायब होना

कुछ लिपस्टिक, विशेष रूप से गहरे रंग वाले या लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक के इस्तेमाल से आपके होंठ का प्राकृतिक रंग गायब हो सकता है। यह समस्या खासतौर पर तब होती है, जब दिन खत्म होने पर लिपस्टिक को पूरी तरह से नहीं हटाया गया हो।

शरीर में हानिकारक तत्वों का जाना

कुछ लिपस्टिक में ऐसे तत्व हो सकते हैं, जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में लगातार इसके इस्तेमाल से ये हानिकारक तत्व हमारे शरीर में चले जाते हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

दिमाग के लिए हानिकारक

आपको जानकर हैरान होगी कि लिपस्टिक के लगातार इस्तेमाल से हमारे मस्तिष्क के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। दरअसल, इसमें मौजूद लेड नामक केमिकल न्यूरल डैमेज यानी दिमाग संबंधी नुकसान की वजह बन सकता है। इतना ही नहीं लेड की वजह से कमजोर याददाश्त, नर्व ट्रांसमिशन का प्रभावित होना और एकाग्रता में कमी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।