मदुरै

मीनाक्षी मंदिर मदुरै भारत के बारे में जानकारी- Meenakshi amman temple madurai in Hindi

मीनाक्षी अम्मन मंदिर, मदुरई शहर में स्थित दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान है। यह भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित दो अलग-अलग विशाल मंदिर हैं। यहाँ माता पार्वती को “श्री मीनाक्षी देवी” और भगवान शिव को “सुन्दरेश्वर” के रूप में पूजा जाता है। इस मंदिर का अधिकतर विस्तार शासक थिरुमलाई नायक (1623-55) के समय में हुआ था। मंदिर के चार प्रमुख द्वार, लगभग 1000 स्तंभ और हर स्तंभ पर सुन्दर नक्काशी की गई हैं। इन स्तंभों की खास बात यह है कि किसी भी दिशा से देखने पर यह सभी एक ही लाइन में नज़र आते हैं और हर स्तंभ से अलग-अलग ध्वनि निकलती है।