बिहार

कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी - Kumar Gram Prachin Mandir in Hindi

जैन धर्म के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक गिने जाने वाला मंदिर कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर बिहार के जुमई जिले में स्थित है। यह मंदिर भगवान महावीर को समर्पित है, क्योंकि भगवान महावीर की जन्मस्थली बिहार ही है।

कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर - History of Kumar gram prachin mandir

जमुई जिले में जैन धर्म से जुड़े दो प्रसिद्ध मंदिर हैं। एक कानन में स्थापित कुमार ग्राम प्राचीन मंदिर तो दूसरा सिकंदरा का जैन मंदिर। दोनों ही मंदिर जैन धर्म के अनुयायियों के लिए प्रमुख धार्मिक केंद्र के तौर पर जाने जाते हैं।

माना गया है कि कानन में नौवें तीर्थंकर सुविधिनाथ का जन्म हुआ था। कहा जाता है कि इस जगह पर इंदापी जिन्हें इंद्रप्रस्थ के नाम से भी जाना जाता था, वह भी वहां घूमने गए थे। इसलिए इस जगह का महत्व और भी बढ़ जाता है। यहां स्थित जैन धर्मशाला भक्तों की सेवा में सदैव तत्पर नजर आता है।