आंध्र प्रदेश

फलकनुमा पैलेस के बारे में जानकारी - Falaknuma Palace in Hindi

बिच्‍छू की आकृति से मिलता-जुलता फलकनुमा महल आन्‍ध्र-प्रदेश राज्य के हैदराबाद शहर में चारमीनार से केवल पाँच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसका निर्माण नवाब वकार-उल-उमर ने करवाया था। उर्दू शब्‍द फलकनुमा का अर्थ है ‘आकाश के समान’। इस महल की सजावट के लिए अलग-अलग देशों से मंगवाया गया सामान पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। महल के बरामदों से सम्‍पूर्ण हैदराबाद का नजारा देखा जा सकता है।