अमृतसर

वाघा सीमा परेड के बारे में जानकारी - Wagah Border Punjab in Hindi

वाघा भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर शहर तथा पाकिस्तान के लाहौर शहर के बीच ग्रैंड ट्रंक रोड पर स्थित एक गाँव है जहाँ से दोनों देशों की सीमा एकसाथ गुज़रती है। भारत तथा पाकिस्तान के बीच थल-मार्ग से सीमा पार करने का यही एकमात्र स्थान है। वाघा बॉर्डर पाकिस्तान के लाहौर शहर से 24 कि.मी की सीमा पर स्थित है व अमृतसर से 28 कि.मी की सीमा पर। यहां होने वाला वाघा बॉर्डर “बीटिंग रिट्रीट” समारोह  देशभर में प्रसिद्ध है और देश-विदेश के यात्री यहां खासकर इसे देखने आते हैं।