अमृतसर

राम तीर्थ मंदिर अमृतसर के बारे में जानकारी- Ram tirath temple amritsar in Hindi

राम तीर्थ मंदिर पंजाब के अमृतसर शहर में स्थित है। इस मंदिर के समीप एक तालाब और कई भव्य मंदिर मौजूद हैं। मंदिर के पास ही एक झोपड़ी स्थित है, माना जाता है कि इस झोपड़ी में माता सीता ने लव-कुश को जन्म दिया था। इस मंदिर के बारे में "रामायण" में भी वर्णन किया गया है। राम तीर्थ मंदिर के निकट महर्षि वाल्मीकि का आश्रम है जिसके पास एक सीढ़ीनुमा कुआं है जहां सीता माता स्नान किया करती थीं। रामायण के अनुसार भगवान राम द्वारा माता सीता का त्याग करने के बाद माता सीता ने इसी स्थान पर अपना जीवन बिताया था।