Mysore
Mysore Social Media
Travel

Mysore Tourist Places: मैसूर में 1 दिन में करें इन 5 खूबसूरत जगहों की सैर, बेहद खास हैं ये टूरिस्ट प्लेस

Mysore

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। 

Mysore Tourist Places: मैसूर को साउथ इंडिया की टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है। ऐसे में दक्षिण भारत की सैर करने वाले लोग मैसूर को एक्सप्लोर करना नहीं भूलते हैं और अगर आप भी मैसूर घूमने (Mysore tour) का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ जगहों की सैर करके आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं, कर्नाटक राज्य में स्थित मैसूर को देश की शाही विरासत का शानदार नमूना भी कहा जाता है

Mysore

भव्य इमारतों से लेकर खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का दीदार करने के लिए सर्दियों में मैसूर का सफर बेस्ट होता है. तो आइए जानते हैं मैसूर में घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में, जहां की सैर करके आप अपनी ट्रिप को आराम से फुल एन्जॉय कर सकते हैं. चलिए जानते हैं मैसूर में घूमने की कुछ खास जगहों के बारे में, जहां की सैर करके आप अपनी ट्रिप को फुल एन्जॉय कर सकते हैं

Mysore

मैसूर पैलेस की तुलना कई बार आगरा के ताज महल से की जाती है. पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में स्थित मैसूर पैलेस शाही वास्तुकला का शानदार उदाहरण है. वहीं मैसूर पैलेस में हर शाम आयोजित होने वाला लाइट शो पर्यटकों के बीच में काफी मशहूर है वही दूसरी और मैसूर का सेंट फिलोमेना चर्च मैसूर में स्थित सेंट फिलोमेना चर्च एशिया का दूसरा सबसे ऊंचा चर्च है।

Mysore

कैथोलिक संत और रोमन कैथोलिक की याद में बना ये चर्च खूबसूरत नियो-गोथिक वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। वहीं शाम के समय चर्च का नजारा पर्यटकों को बेहद पसंद भी आता है, क्योंकि यह दिखने में बेहद ही सुंदर होता हैं

Mysore

मैसूर की कुछ लोकप्रिय जगह ऐसे भी है जैसे की त्रिनेश्वरस्वामी मंदिर: मैसूर में स्थित त्रिनेश्वरस्वामी मंदिर का नाम देश के प्राचीन मंदिरों में काफी शुमार है। मैसूर फोर्ट के बाहर स्थित ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है वहीं मंदिर की शानदार वास्तुकला इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम भी करती है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in