उत्तर प्रदेश

संभल के बारे में जानकारी - Sambhal in Hindi

सम्भल, उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है, जो मुरादाबाद मण्डल के अंतर्गत आता है। सम्भल, सतयुग में ‘सत्यव्रत’, त्रेता में ‘महदगिरि’, द्वापर में ‘पिगल’ नाम से जाना गया तथा कलियुग (वर्तमान) में सम्भल नाम से जाना जाता है। यहाँ कई आध्यात्मिक व ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जैसे प्राचीन मंदिर, तीन मुख्य शिवलिंग, बाबरी मस्जिद व अन्य कई। सम्भल में प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ल चतुर्थी व पंचमी को धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है। यहाँ 68 तीर्थस्थल और 19 कुएं हैं।

संभल कैसे पहुंचें -

सम्भल, हवाई, रेल और सड़कमार्ग द्वारा, भारत के सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है। मेरठ का भीम राव अंबेडकर हवाई अड्डा व दिल्ली का इन्दिरा गांधी हवाई अड्डा सम्भल के क़रीबी हवाई अड्डे हैं, जिसके द्वारा सम्भल पहुंचा जा सकता है। मुरादाबाद जंक्शन, सम्भल का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है, जो देश के अनेक हिस्सों से जुड़ा हुआ है।

संभल घूमने का समय -

उत्तर-प्रदेश की जलवायु समयानुसार बदलती रहती है। इसलिए यहाँ गर्मियों में अधिक गर्मी पड़ती है। अत: सम्भल घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च तक का समय सबसे उचित है।