उत्तर प्रदेश

रामपुर रज़ा लाइब्रेरी के बारे में जानकारी - Rampur Raza Library in Hindi

रामपुर रज़ा लाइब्रेरी, रामपुर राज्य के नवाबों द्वारा स्थापित विरासत तथा ज्ञान का खजाना है। यहां पर भारतीय-इस्लामी संस्कृति का मिश्रण देखने को भी मिलता है। इस लाइब्रेरी में पांडुलिपियों का संग्रह, ऐतिहासिक दस्तावेजों, इस्लामी सुलेख, लघु चित्रों, खगोलीय उपकरणों आदि के नमूनों को रखा गया है। इस पुस्तकालय में 30,000 से भी अधिक पुस्तकों को संग्रहित किया जा सकता है तथा इस लाइब्रेरी को भारतीय सरकार द्वारा व्यवस्थित किया जाता है। इस पुस्तकालय को 18वीं सदी में नवाब फैजुल्लाह खान ने बनवाकर तैयार करवाया था।