उत्तर प्रदेश

पांडव किला के बारे में जानकारी - Pandav Fort in Hindi

भारत के उत्तर-प्रदेश राज्य के मेरठ शहर के बरनावा गांव में पांडव किला स्थित है। ऐसी मान्यता है कि, पांडव किला को पांडवों ने बनवाया था। इस किले में महाभारत से संबंधित प्राचीन मूर्तियाँ भी देखी जा सकती हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, इसी किले में दुर्योधन ने कुन्ती सहित पांडवों को जिंदा जलाने की योजना बनाई थी लेकिन वे यहां के भूमिगत रास्ते से सुरक्षित निकल गए थे।