उत्तर प्रदेश

उरई के बारे में जानकारी - Orai in Hindi

उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित ‘उरई’ शहर को प्राचीनकाल में ‘उद्यालक नगरी’ के नाम से जाना जाता था। इस शहर का नाम ऋषि उद्यालक के नाम पर रखा गया जिन्होंने यहाँ तपस्या की थी। यहाँ आटा, मैदा, सूजी, दलिया आदि पदार्थों का उत्पादन किया जाता है। माहिल तालाब, बेरी वाले बाबा, थाड़ेश्वरी मंदिर, मोनी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, रामकुंड आदि यहाँ के दर्शनीय स्थल हैं।

उरई कैसे पहुंचें -

उरई शहर का निकटतम एयरपोर्ट कानपुर हवाई अड्डा है। उरई रेलवे स्टेशन से उरई पहुंच सकते हैं तथा यह शहर राष्ट्रीय राजमार्ग 25 (NH 25 ) पर स्थित है।

उरई घूमने का समय -

उरई जाने के लिए सही समय अक्टूबर से मार्च है।