उत्तर प्रदेश

कालिंजर किला के बारे में जानकारी - Kalinjar Fort in Hindi

उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा जिले में स्थित कालिंजर किला ऐतिहासिकता का प्रमाण है, जिसका निर्माण राजा चंदेल ने पहली सहस्‍त्राब्‍दी के समाप्ति तथा दूसरी सहस्‍त्राब्‍दी के प्रारम्भिक दौर में विंध्या पर्वत पर करवाया था। इस किले की संरचना विशाल पत्थरों द्वारा की गई है। कालिंजर किले में आलम दरवाजा एवं गणेश दरवाजा नामक दो द्वार हैं।