उत्तर प्रदेश

कैसरबाग पैलेस के बारे में जानकारी - Kaiserbagh Palace Lucknow in Hindi

कैसरबाग पैलेस का निर्माण कार्य सन् 1848 में नवाब वाजिद अली शाह ने लखनऊ शहर में शुरू करवाया था और सन् 1850 में यह बनकर तैयार हुआ था। औरतों के लिए बनवाई गई यह ईमारत तीन ओर से कैसरबाग से घिरी है। ईमारत के बीचोबीच रखे बड़े सफ़ेद पत्थर पर पहले चांदी चढ़ी हुई थी।