उत्तर प्रदेश

झांसी का किला के बारे में जानकारी - Jhansi Fort in Hindi

झाँसी में स्थित "झाँसी के किले" का निर्माण ओरछा के शासक बीरसिंह देव (1606-27) द्वारा बलवंत नगर (वर्तमान में झाँसी) में करवाया था। एक पहाड़ी की चोटी पर बने इस किले के दस दरवाज़े हैं। किले में रानी झाँसी बगीचा, भगवान शिव मंदिर, मोती बाई और खुदा बक्श की मज़ार अन्य मुख्य आकर्षण हैं। साथ ही यहाँ बुंदेलखंड के इतिहास को बयां करती मूर्तियों व वस्तुओं को संगृहीत किया गया है।