उत्तर प्रदेश

हापुड़ के बारे में जानकारी - Hapur in Hindi

गाजियाबाद जिले के समीप स्थित हापुड़ जिला दिल्ली से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हापुड़ की स्थापना 983 ईस्वी में हरदत्ता (बुलंदशहर और मेरठ का प्रधान) ने की थी। हापुड़ में कई धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल हैं, जो हापुड़ की महानता का बखान करते हैं। हापुड़ पहुँचने के लिए पहले पांच मुख्य द्वार दिल्ली, मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर, कोठी और सिकंदराबाद थे, लेकिन इन सभी द्वारों ने अपना अस्तित्व खो दिया है। यहाँ 1670 में औरंगजेब द्वारा निर्मित जामा मस्जिद भी स्थित है। हापुड़ के मुख्य मंदिर सबली शिवा मंदिर, दुधेश्वर नाथ मंदिर, चांडी माता मंदिर हैं।

हापुड़ कैसे पहुंचें -

हापुड़, हवाई, रेल और सड़कमार्ग द्वारा, भारत के सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है। मेरठ का भीमराव अंबेडकर हवाई अड्डा व दिल्ली का इंदिरा गांधी हवाई अड्डा हापुड़ के क़रीबी हवाई अड्डे हैं, जिसके द्वारा हापुड़ पहुंचा जा सकता है। हापुड़ जंक्शन, हापुड़ का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है, जो देश के अनेक हिस्सों से जुड़ा हुआ है। यदि आप बस सेवा द्वारा हापुड़ पहुंचना चाहते हैं तो NH-24 द्वारा हापुड़ पहुँच सकते हैं।

हापुड़ घूमने का समय -

हापुड़ की यात्रा के लिए अक्टूबर से मई तक का समय उत्तम है।