उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद के बारे में जानकारी - Firozabad in Hindi

फिरोज़ाबाद शहर को सुल्तान फ़िरोज़शाह तुग़लक द्वारा बसाया गया था। यह नगर खूबसूरत चूड़ियों को बनाने के लिए लोकप्रिय है तथा साथ ही यहां कांच से अनेकों वस्तुएँ बनाई जाती है जैसे कि बल्ब, वैज्ञानिक उपकरण आदि। इस घनी आबादी वाले शहर में बाल मजदूरी बहुत करवाई जाती है लेकिन बावजूद इसके यहां की सरकार इस पर नकेल नहीं कस पाई है।

फिरोजाबाद कैसे पहुंचें -

आगरा हवाई अड्डा फिरोज़ाबाद जाने के लिए निकटतम हवाई अड्डा है जो फिरोज़ाबाद से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन द्वारा फिरोजाबाद पहुंच सकते हैं और सड़क मार्ग के माध्यम से भी फिरोज़ाबाद शहर जा सकते हैं।

फिरोजाबाद घूमने का समय -

यदि फिरोज़ाबाद शहर जाने की योजना बना रहे हैं तो यहां जाने के लिए सबसे उत्तम समय अक्टूबर से मई  तक का होता है।