मध्य प्रदेश

सिंगरौली के बारे में जानकारी - Singrauli in Hindi

सिंगरौली, मध्य प्रदेश राज्य का एक शहर है। यह शहर एक औद्योगिक शहर है जो विश्व में खासा प्रसिद्ध है। इस नगर में बहुत सी नदियां, जलप्रपात तथा प्राकृतिक सुन्दरता देखने को मिलती हैं। इस शहर को उर्जाधानी (उर्जा राजधानी) के नाम से जाना जाता है। पर्यटकों के लिए इस शहर में पर्यटन के विभिन्न विकल्प हैं जैसे कि रिहंद बांध, हनुमान मंदिर, चिल्का झील, टिप्पा झरिया बांध, ज्वालामुखी मंदिर आदि शामिल हैं।

सिंगरौली कैसे पहुंचें -

सिंगरौली जाने के लिए सबसे निकटतम एयरपोर्ट वाराणसी शास्त्री घरेलू हवाई अड्डा है। सिंगरौली रेलवे स्टेशन द्वारा सिंगरौली पहुंच सकते हैं तथा रीवा, सतना, वाराणसी, मुगल सराय मिर्जापुर और इलाहाबाद शहर से भी संगरौली जुड़ा हुआ है।

सिंगरौली घूमने का समय -

सिंगरौली शहर की यात्रा करने के लिए साल का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च का माना गया है।