मध्य प्रदेश

मुरैना के बारे में जानकारी - Morena in Hindi

मध्य प्रदेश का मुरैना शहर, चंबल घाटी में स्थित है। भारत में सबसे अधिक मोर इसी शहर में पाए जाते हैं जिस वजह से इस नगर को "मुरैना" नाम दिया गया। पूरे मध्य प्रदेश में मुरैना को कच्ची घानी के सरसों के तेल के लिए भी जाना जाता है। शहर के लगभग 50 प्रतिशत भाग पर खेती की जाती है। मुरैना में राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य, सबलगढ़ का किला, कुतवार, नूराबाद तथा संग्रहालय आदि दर्शनीय स्थल हैं।

मुरैना कैसे पहुंचें -

मुरैना का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा ग्वालियर हवाई-अड्डा है, यह मुरैना से तकरीबन 48 किमी. की दूरी पर है। मुरैना रेलवे स्टेशन यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन है तथा यह शहर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 द्वारा दिल्ली, मथुरा, ग्वालियर शहरों से जुड़ा है।

मुरैना घूमने का समय -

मुरैना की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च तक का होता है।