मध्य प्रदेश

भिंड के बारे में जानकारी - Bhind in Hindi

भिंड जिला, मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिम के चंबल तथा सिंद्ध घाटी में स्थित है। इस जिले को कुंवारी तथा पाहुज नदी के बीच में बसाया गया है। सन् 1956 को नवंबर माह में भिंड को मध्य प्रदेश राज्य का जिला बनाया गया था। भिंड का नामकरण भिंडी नामक ऋषि पर किया गया था। इस जिले को उपजाऊ मृदा, घने जगलों तथा घाटियों के कारण भी जाना जाता है। यहां पर पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र, अटेर किला, वनखंडेश्वर मंदिर, माता रेणुका मंदिर, गोहड का किला तथा जैन मंदिर हैं।

भिंड कैसे पहुंचें -

भिंड जाने के लिए निकटतम एयरपोर्ट ग्वालियर हवाई अड्डा है। भिंड रेलवे स्टेशन से भिंड पहुंच सकते हैं तथा यह जिला अन्य शहरों दिल्ली, कानपुर, इन्दौर से सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है। साथ ही, यहां पर राज्य परिवहन निगम की बसें भी नियमित रुप से चलती रहती हैं।

भिंड घूमने का समय -

भिंड जाने का सबसे सही समय सर्दियों का माना गया है जो नंवबर, दिसंबर तथा जनवरी का महीना होता है।