झारखण्ड

धनबाद के बारे में जानकारी - Dhanbad in Hindi

कोयल का शहर कहा जाने वाले धनबाद शहर में कोयले के अनेकों खदानें हैं, जो पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध है। इन खदानों को देखने के लिए अधिक मात्रा में देश-विदेश से यहां पहुंचते हैं। धनबाद में ऐसे कई स्थल हैं जहां पर्यटकों के लिए अनेकों विकल्प मौजूद है, जैसे कि पानर्रा, चारक-खुर्द, टोपचांची आदि है।

धनबाद कैसे पहुंचें -

धनबाद हवाई अड्डे द्वारा धनबाद जाया जा सकता है। धनबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन से भी धनबाद भ्रमण किया जा सकता है तथा यदि आप चाहें तो बस से भी धनबाद का दौरा कर सकते हैं।

धनबाद घूमने का समय -

धनबाद शहर की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय सितंबर से मई तक का होता है।