छत्तीसगढ़

लाफागढ़ किला के बारे में जानकारी - Lafagarh Fort in Hindi

लाफागढ़ किला, मेकाल पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित है व पहाड़ी के शीर्ष पर 3060 की ऊंचाई पर है। यह किला कोरबा-बिलासपुर रोड पर कोरबा से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है, जिसका निर्माण राजा प्रत्विदेव प्रथम द्वारा करवाया गया था। इस किले में तीन मुख्य द्वार हैं जिन्हें हुमकारा, मेनका तथा सिन्हाद्वार के रुप में बांटा गया है। किले के मुख्य द्वार पर एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है तथा मुख्य बाहरी दरवाज़े को झंडी या डिंडा द्वार भी कहा जाता है। इस किले का मुख्य आकर्षण यहां बनी एक बड़ी गुंबद भी है जो पांच स्तंभों पर टिकी हुई है।