छत्तीसगढ़

बिलासपुर के बारे में जानकारी - Bilaspur in Hindi

कृषि केंद्र माने जाने वाले बिलासपुर नगर अरपी नदी के पास स्थित है। जहां पर आरा मिल, आटे की मिल, चावल की मिल आदि बनाने का व्यवसाय किया जाता है। बिलासपुर चावल रॉल, दूबराज चावल, चिला, थेतरी-खुरमी, आदि के लिए प्रसिद्ध है। बिलासपुर शहर रंगीन नरम कोसा रेशम साड़ियों के लिए भी खासा प्रसिद्ध है जिससे यहां के निवासियों की हस्तकला का एक बेहतरीन नमूना देखने को मिलता है। रंगीन संस्कृति के लिए जाने वाले इस शहर के अनेकों दर्शनीय स्थल भी हैं जो इस भांति हैं: दीनदयाल उद्यान, रामकृष्ण आश्रम,  स्मृति-वन, विवेकानंद उद्यान आदि।

बिलासपुर कैसे पहुंचें -

बिलासपुर हवाई अड्डे द्वारा बिलासपुर पहुंच सकते हैं, लेकिन रेल मार्ग द्वारा यानि बिलासपुर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर आसानी से पहुंचा जा सकता है तथा सड़क मार्ग द्वारा भी बिलासपुर की यात्रा कर सकते हैं।

बिलासपुर घूमने का समय -

बिलासपुर जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक माना जाता है।