छत्तीसगढ़

भिलाई के बारे में जानकारी - Bhilai in Hindi

भिलाई शहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित है, जो भारत का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र शहर है। भिलाई स्टील प्लांट को पिछले पांच साल के लिए सबसे अच्छा इस्पात संयंत्र होने के लिए प्रधानमंत्री की ट्राफी से सम्मानित किया गया है। विभिन्न धर्मों, संस्कृति तथा मूल के निवासी इस शहर में रहते हैं, जो संस्कृति, भाषाई और धार्मिक एकता की पहचान को दर्शाता है। यहां पर पर्यटकों के लिए अनेकों दर्शनीय स्थल हैं: मैत्री बाग-चिड़ियाघर, गंगा मैया मंदिर, भिलाई इस्पात संयंत्र आदि।

भिलाई कैसे पहुंचें -

रायपुर का स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा भिलाई से निकटतम हवाई अड्डा है जो भलाई से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन द्वारा भलाई पहुंच सकते हैं और बस सेवा के माध्यम से भी भिलाई नगर जा सकते हैं।

भिलाई घूमने का समय -

भिलाई नगर की यात्रा करने के लिए सबसे बेहतरीन समय अक्टूबर से मार्च तक का माना गया है।