बिहार

पटना के बारे में जानकारी - Patna in Hindi

बिहार (भारत) प्रांत की राजधानी है, जिसे प्राचीनकाल से पाटलिपुत्र के नाम से भी जाना जाता है। पटना विश्व के सबसे पुराने शहरों में से एक है, जो पवित्र नदी गंगा के दक्षिण तट के समीप स्थित है। पटना, बौद्ध और जैन धर्म के अनुयायीयों का धार्मिक स्थल भी है, जहां वैशाली, राजगीर या राजगृह, नालन्दा, बोधगया और पावापुरी जैसे तीर्थस्थल अवस्थित हैं। सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना में ही हुआ था, अत: पटना सिखों के लिये भी अत्यंत ही पवित्र स्थल है।

पटना कैसे पहुंचें -

पटना, वायु मार्ग, सड़क मार्ग, रेल मार्ग द्वारा सहजता पूर्वक पहुंचा जा सकता हैं। लोकनायक जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे द्वारा पटना जा सकते हैं।  पटना जंक्शन, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से भी पटना जाया जा सकता है। सड़क सेवा द्वारा भी इस शहर में आसानी से पहुंचा जा सकता है।

पटना घूमने का समय -

पटना की यात्रा करने के लिए उत्तम समय अक्टूबर से मार्च तक है।