बिहार

गोलघर के बारे में जानकारी - Golghar in Hindi

गोलघ‍र भारत के बिहार राज्य के पटना शहर में स्थित है। इसका निर्माण 1770 ई॰ में भयंकर दुष्काल के उपरांत, अनाज संकलन हेतु 1786 में करवाया गया था। यह गोलाकार ईमारत आज पटना शहर का प्रतीक चिह्न है। गोलघर का निर्माण देशी स्तूप वास्तुकला में किया गया था। इस भवन की बुनियाद 125 मीटर है व इसकी ऊंचाई 29 मीटर है। इस भवन पर चारों ओर बनी सीढ़ियों के माध्यम से भवन के ऊपर भी चढ़ा जा सकता है।