Travel Tips
Travel Tips  Pixabay
Travel

Travel Tips: होटल बुक करते समय बजट की नहीं होगी टेंशन, इन सेविंग टिप्स का रखें ध्यान

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क | तेजी से महंगाई बढ़ने के साथ ही ट्रेवल का खर्चा भी बढ़ना शुरू हो गया है। आज के दौर में घूमना काफी महंगा पड़ता है। कुछ महंगाई की वजह से और कुछ अपनी गलतियों की वजह से हम अपना ट्रैवल प्लान महंगा कर लेते हैं। पर कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप ट्रैवल में होने वाले अपने खर्च को कम कर सकते हैं।

सस्ते इलाके में बुक करें होटल

आप होटल वहाँ पर बुक करते हैं जहाँ का इलाका जाना माना और महंगा होता है। ऐसे में आपको कम्फर्ट के साथ बजट का खास ध्यान रखना चाहिए। केवल सोने के लिए ही होटल काफी है। होटल ऐसी जगह बुक करें जो आपको टूरिस्ट स्पाॅट है। इसलिए कम दाम में ही होटल बुक कर सकते हैं।

जिन प्लैटफॉर्म्स में टिकट बुक करें वहां रिवॉर्ड्स चेक करें

अगर आप होटल बुक रहे हैं तो रिवाॅर्ड्स प्रोग्रामा का भी खास ध्यान रखना चाहिए। इन प्रोग्राम मे पैसा नहीं लगता। बुकिंग करते समय आपको बेहतरीन पाइंट्स भी मिल जाते हैं। जिसका इस्तेमाल अगले बुकिंग में किया जा सकता है।

बुकिंग से पहले होटल की चेक करें जानकारी

अगर आप किसी होटल में रूम बुक करते हैं तो सुविधाओं के बारे में जानकारी जरुर चेक करें। कई सुविधाओं के बारे में जानकारी नहीं होती। जिसकी वजह से यूजर्स को महंगे में होटल बुक करवाना पड़ जाता है। फोन करके पूछने आपका काफी पैसा बच सकता है।

बैग में रखें खाने-पीने का सामान

कई होटल में मिनी फ्रिज के अलावा चाॅकलेट रहती है। स्नैक्स भी रूम में मौजूद होते हैं। आपको इसके लिए काफी ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है। ऐसे में आप इन चीजों को अपने साथ कैरी कर सकते हैं। जिससे आप ज्यादा खर्च करने से बच जाएंगे।

ट्रैवलिंग का पहले बनाएं प्लान

बुक करने के दौरान लगता है कि हमारा प्लान बेहतर है। हमें अकसर इमरजेंसी में भी जाना पड़ता है। इमरजेंसी में आपको बुकिंग भी कैंसिल करनी पड़ सकती है। कई होटल में आपको रिफंड नहीं मिलता। होटल्स की कैंसिलेशन पालिसी बेहतर होती है तो आप इनको अच्छे से चेक कर सकते हैं।