पश्चिम बंगाल

सुंदरबन नेशनल पार्क के बारे में जानकारी - Sundarban National Park West Bengal in Hindi

रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध सुंदरवन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल राज्‍य के गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के डेल्‍टा क्षेत्र में स्थित है। यहां पाये जाने वाले सुंदरी वृक्षों के कारण ही यहां का नाम सुंदरवन पड़ा। सदाबहार रहने वाला वन (Evergreen forest) और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सुंदरवन राष्‍ट्रीय पार्क को 1987 में विश्व धरोहर घोषित किया गया है। रॉयल बंगाल टाइगर के अलावा यहां पक्षियों की विभिन्‍न प्रजातियां और रिडले समुद्री कछुए, मगरमच्‍छ, हिरन, लोमड़ी, जंगली सुअर, बंदर आदि का प्राकृतिक वास है।