उत्तर प्रदेश

सन्दी पक्षी अभयारण्य के बारे में जानकारी - Sandi Bird Sanctuary in Hindi

सन्दी पक्षी अभयारण्य, उत्तर प्रदेश के हरदोई नगर के हरदोई-सन्दी रोड पर लगभग 19 किमी. की दूरी पर स्थित है। इस अभयारण्य को वर्ष 1990 में प्रवासी पक्षियों तथा जलीय वनस्पतियों की रक्षा के लिए बनवाकर तैयार करवाया गया था। सन्दी पक्षी अभयारण्य को प्राचीनकाल में धार झील के नाम से जाना जाता था। इस अभयारण्य में प्रवासी पक्षियों का आगमन सर्दियों के नवंबर महीने में होने लग जाता है। यह स्थल पक्षी प्रेमियों के लिए खास जगहों में से एक है।