उत्तर प्रदेश

समसपुर पक्षी अभयारण्य के बारे में जानकारी - Samaspur Bird Sanctuary in Hindi

रायबरेली के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है "समसपुर पक्षी अभयारण्य"। सन् 1987 में इस अभ्यारण का निर्माण किया गया था। नवम्बर से मार्च के माह में यहाँ 250 से अधिक प्रकार के पक्षियों को देखा जा सकता है। कुछ प्रवासी पक्षी जैसे ग्रेलेग गूज, पिन टेल, कॉमन टील, विज़न आदि करीब 5000 किलोमीटर का सफ़र तय करके यहाँ आते हैं। अभयारण्य में स्थित झील में 12 तरह की मछलियाँ देखी जा सकती हैं।